अनुभव और विचार
तुम्हारे मन में भी अनेक सवाल उठे होंगे जिनके जवाब तुम्हें नहीं मिले। ऐसे ही कुछ सवालों की सूची बनाओ।
मेरे मन में उठने वाले सवाल जिसके जवाब मुझे नहीं मिले—
पृथ्वी अगर गोल है तो उस पर रहने वाले लोग गिरते क्यों नहीं हैं।
अगर धरती पर कृष्ण और राम जैसे देवता का जन्म हुआ तो वे फिर कहां गए।
अगर शंकर जी ने पार्वती को अमर कथा सुनाई तो सिर्फ उन्हें क्यों सुनाई। हम सबको क्यों नहीं सुनाई।
कृष्ण ने युद्ध के बीच में अर्जुन को इतना महान गीता ज्ञान कैसे दे दिया होगा।
समुद्र का पानी खारा और नदियों का पानी मीठा क्यों होता है।